नोडल अधिकारी ने रामग्राम पर्यटन विकास परियोजना का किया निरीक्षण स्तूप के पास बनेगा बांस का कॉटेज व ध्यान केंद्र
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- शनिवार को जिले के नोडल अधिकारी पी. गुरुप्रसाद (आईएएस) द्वारा रामग्राम पर्यटन विकास परियोजना का स्थलीय निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने रामग्राम स्तूप के पास प्रास्तावित कार्यों की जानकारी ली। डीएफओ ने बताया कि स्तूप के पास बांस का कॉटेज और ध्यान केंद्र बनाया जाएगा। यहाँ पेयजल की व्यवस्था, सौर फेंसिंग और सौर प्रकाश की व्यवस्था का प्रस्ताव है। नोडल अधिकारी ने कहा कि उक्त परियोजना से जनपद में पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा। इसलिए जल्द से जल्द कार्य को शुरू करायें। उन्होंने चौक में प्रास्तावित अतिथि निवास, ध्यान केंद्र, कैफेटेरिया और घाट निर्माण के कार्यों को देखा। नोडल अधिकारी महोदय ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल को कार्य मे तेजी लाने और दिसम्बर तक परियोजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार और डीएफओ पुष्प कुमार के उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची